---विज्ञापन---

Hero Electric Scooter: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में Hero के स्कूटर बने नंबर 1, जानें खासियतें और कीमत

Hero Electric Scooter: हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो ये दूसरे कंपनियों की तुलना में नंबर 1 बन गए है। कंपनी ने जुलाई 2022 की सेल्स रिर्पोट जारी कर दी है। और इस तरह भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में Hero एक बार फिर टॉप पर पहुंच गई है। इससे पहले यह कंपनी जून के […]

Edited By : Narendra Kumar (Nikunj) | Updated: Aug 6, 2022 16:02
Share :

Hero Electric Scooter: हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो ये दूसरे कंपनियों की तुलना में नंबर 1 बन गए है। कंपनी ने जुलाई 2022 की सेल्स रिर्पोट जारी कर दी है। और इस तरह भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में Hero एक बार फिर टॉप पर पहुंच गई है। इससे पहले यह कंपनी जून के महीनें में तीसरे स्थान पर आ गई थी, लेकिन जुलाई में बेचे गए आकड़े की बात करें तो जून में बेचे गए 6,504 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की तुलना में 8,786 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे। यानी कि 2,282 स्कूटर ज्यादा बेचे है।

आपको बता दें कि हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने लुक और फीचर्स के लिए तो Famous है ही साथ ही अपनी कीमत और अच्छी बैटरी रेंज के लिए लोगों की पसंद का कारण बने हुए है। हीरो के इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजारों में छाए हुए है। तो हम आपको उन Hero Electric Scooters के बारें में जो भारतीय बाजारों में छाए हुए है।

और पढ़िएTriumph India: लॉन्च हुई ट्रायम्फ इंडिया की नई Bonneville T100 रेट्रो बाइक, जानें फीचर्स और कीमत

भारत में हीरो इलेक्ट्रिक के कई ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल हैं, जो भारतीय बाजारों की शान बने हुए है, इनमें

1. हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा (Hero Electric Optima)

>>>Hero Electric Optima की कीमत 51,440 रुपये से लेकर 67,440 रुपये तक है और सिंगल चार्ज होने पर 85 km की बैटरी रेंज देती है।

2. हीरो इलेक्ट्रिक फोटोन एचएक्स (Hero Electric Photon Hx)

>>> Hero Electric Photon इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 74,240 रुपये है और इसकी बैटरी रेंज 108 किलोमीटर प्रति चार्ज देती है।

3. हीरो इलेक्ट्रिक आट्रिया (Hero Electric Atria)

और पढ़िएDriving Licence: ये है लाइसेंस को बनवाने के आसान नियम, अब नहीं काटना होगा RTO ऑफिस का चक्कर, जानें

4. हीरो इलेक्ट्रिक एनवाईएक्स (Hero Electric NYX)

>>>Hero Electric NYX की कीमत 67,440 रुपये से लेकर 67,540 रुपये तक है और इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 165 किलोमीटर की रेंज आपको मिलेगी।

5. हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश (Hero Electric Flash)

>>>Hero Electric Flash की कीमत 46,640 रुपये से लेकर 59,640 रुपये तक है और इसे एक बार चार्ज कर 85 km तक दौड़ सकता है।

6. हीरो इलेक्ट्रिक डैश (Hero Electric Dash) और कई अन्य शामिल है।

 

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें 

 

 

First published on: Aug 05, 2022 07:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें