---विज्ञापन---

ऑटो

Second hand बाइक खरीदते समय ये 3 काम जरूर करें, वरना लगेगा झटका

Second hand bike: अगर आप एक पुरानी बाइक (Used bike) ख़रीदने की सोच रहे हैं तो कुछ बेसिक बातों का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है। वरना में यही सस्ता सौदा आपको महंगा भी पड़ सकता है।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Feb 26, 2025 14:43

Second hand bike: देश में सेकंड हैंड बाइक्स का बाजार तेजी से बड़ा हो रहा है। दरअसल लोगों को कम कीमत में अच्छे मॉडल मिल जातें हैं। लेकिन कई बार यह सौदा सस्ते के चक्कर में खराब हो जाता है। पुरानी बाइक के नाम पर लोग एक दम खराब मॉडल चिपका देते हैं, और बाद में ग्राहक को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आज जिस बाइक को सस्ता समझ कर घर लाते हैं वही बाइक सिर दर्द बन जाती है। अब ऐसे में अगर कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखा तो used bike खरीदते समय आपको कभी चूना नहीं लग पाएगा।

बाइक की हिस्ट्री करें चेक

---विज्ञापन---

आप जिस भी पुरानी बाइक को खरीदने जा रहे हैं, सबसे पहले उसका पिछला सर्विस रिकॉर्ड जरूर चेक करें ताकि आपको इस बात का पता चल जाएगा कि बाइक की सर्विस कब और कितनी बार हुई है। इसके अलावा बाइक को ठीक से देख लें कहीं कोई डेंट तो नहीं, इतना ही नहीं बाइक का कभी कोई एक्सीडेंट हुआ है या नहीं यह भी जांचें। यह सबसे पहला स्टेप होता है किसी भी पुरानी बाइक खरीदने के लिए।

टेस्ट राइड जरूर करें

---विज्ञापन---

जो बाइक आपने पसंद की है और जिसे खरीदने जा रहे हैं उसकी एक छोटी सी टेस्ट राइड जरूर कर लें, ताकि आपको बाइक के बारे में और भी ज्यादा जानकारी मिल सके। इतना ही नहीं बाइक के टायर्स को भी देखें, अगर टायर्स घिस गये हो तो इस बारे में सेलर से बात करें। संभव हो तो डील करने से पहले अपने किसी जानकार या मैकेनिक को भी बाइक दिखा दें, क्योंकि मैकेनिक, बाइक को देखकर और उसे स्टार्ट करके आपको बता देगा कि यह खरीदने लायक है या नहीं।

NOC लेना ना भूलें

किसी भी सेकंड हैंड बाइक खरीदते समय उसकी NOC जरूरलें ,साथ ही ध्यान रखे कि बाइक पर कोई लोन तो नहीं चल रहा है,अगर बाइक को लोन लेकर बाइक खरीदी गई है तो आपको उस व्यक्ति से ‘नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट’ लेना जरूरी है। अगर अप इन बेसिक बातों का ध्यान रखते हैं तो आपको किसी भी पुरानी बाइक को खरीदने में कोई दिक्कत बाद में नहीं आएगी।

यह भी पढ़ें: FASTag New Rules: जान लीजिये फास्टैग के ये 3 नए नियम, वरना लगेगा डबल जुर्माना

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Feb 26, 2025 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें