Ola s1 pro VS simple one: टू व्हीलर बाजार में इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों की हाई डिमांड है। इसी सेगमेंट में दो धांसू स्कूटर हैं Ola का s1 pro और simple one. ओला 116 Kmph की टॉप स्पीड देता है। वहीं, simple one में 8500 की पावर मिलती है। आइए आपको इन दोनों के फीचर्स और कीमत बताते हैं।
OLA S1 Pro
यह धांसू स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर कुल करीब 170 Km तक चलता है। कंपनी सड़क पर इस धाकड़ स्कूटर की 116 Kmph की टॉप स्पीड मिलने का दावा करती है। OLA S1 Pro महज 5 सेकंड में 60 kmph की स्पीड पकड़ लेता है।
स्कूटर में 5500 W की मोटर
OLA S1 Pro बाजार में 12 कलर ऑप्शन में मिलता है। यह पावरफुल स्कूटर शुरुआती कीमत 1.39 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। स्कूटर में 5500 W की मोटर मिलती है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और 792 mm की सीट हाइट दी गई है।
Simple One
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्वैपेबल बैटरी दी गई है। स्कूटर में 30-लीटर का अंडर सीट स्टोरेज दिया गया है। इस जानदार स्कूटर में 8500 की पावर मिलती है। यह शानदार स्कूटर 105 kmph की टॉप स्पीड देता है। Simple One
शुरुआती कीमत 1.45 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जाता है। स्कूटर में 7-इंच के टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
स्कूटर में 5 kWh का बैटरी पैक
यह डैशिंग लुक्स वाला स्कूटर सिंगल चार्ज में 212 km की ड्राइविंग रेंज देता है। फिलहाल इस स्कूटर में केवल 4 कलर ऑप्शन ऑफर किए जा रहे हैं। Simple One का टॉप मॉडल 1.50 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। स्कूटर में 2 वैरिएंट ऑफर किए जाते हैं। स्कूटर सामान्य चार्जर से करीब छह घंटे में फुल चार्ज होता है। इसमें डुअल टोन कलर का ऑप्शन दिया गया है। इस स्कूटर में 5 kWh का बैटरी पैक मिलता है। इसमें LED लाइट हैं।