TrendingMukhtar AnsariArvind Kejriwallok sabha election 2024bihar board resultIPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24Prime

---विज्ञापन---

लो आ गई जिसका था इंतजार, लॉन्च हुई Harley Davidson X350, जानें कीमत और फीचर्स

Harley Davidson X350 Unveils: हर युवा जिस कंपनी की बाइक लेने का सपना लिए जीता है उस हार्ले डेविडसन ने अपनी सबसे सस्ती बाइक Harley Davidson X350 शुक्रवार को आखिरकार लॉन्च कर ही दी। फिलहाल यह चीन में लॉन्च हुई है। अगले साल के शुरूआत में इसके भारत समेत अन्य देशों के लॉन्च होने का अनुमान […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Mar 11, 2023 13:49
Share :
Harley Davidson X350

Harley Davidson X350 Unveils: हर युवा जिस कंपनी की बाइक लेने का सपना लिए जीता है उस हार्ले डेविडसन ने अपनी सबसे सस्ती बाइक Harley Davidson X350 शुक्रवार को आखिरकार लॉन्च कर ही दी। फिलहाल यह चीन में लॉन्च हुई है। अगले साल के शुरूआत में इसके भारत समेत अन्य देशों के लॉन्च होने का अनुमान है। भारत में इसकी कीमत चीन से आधी रखी जाएगी।

लुक के दीवाने हुए लोग

Harley Davidson ने चाइनीज मार्केट अपनी X350 और X500 दो मोटरसाइकल लॉन्च की है। Harley Davidson X350 में ब्लैक अलॉय व्हील, एलईडी टेललैंप, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, सर्कुलर एलईडी हेडलैंप, राउंड शेप इंडिकेटर्स दिए गए हैं।

और पढ़िए – Maruti ने बना दी Innova, Fortuner के टक्कर की SUV, कीमत आधी और मजा पूरा, जानें फीचर्स

Harley Davidson X350

अभी 8 लाख से सस्ती बाइक नहीं

अभी तक भारत में हार्ले डेविडसन आयरन 883 सबसे सस्ती बाइक है जो 11.99 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में मिलती है। लेकिन Harley-Davidson X350 को इंडिया में 2.50 रुपये की शुरूआती कीमत में उतार सकता है। जो सीधे तौर पर Royal Enfield की Classic 350 और Hunter 350 को टक्कर देगी।

और पढ़िए – Ola के इन EV Scooter पर 4 हजार रुपये तक की छूट, मार लो ‘मोर्चा’, बस तीन दिन है यह ऑफर

पावर में दमदार

Harley Davidson X350 में 350 सीसी का इंजन दिया जा रहा है। यह इंजन 35 hp तक की पावर जेनरेट करता है। यह कंपनी की एंट्री लेवल बाइक है। हार्ले डेविडसन ने इंडियन मार्केट में अपनी इन दोनों बाइक्स के लिए हीरो मोटोकॉर्प के साथ साझेदारी की है। जिससे यह दावा किया जा रहा है कि यहां इनकी कीमत कम रखी जाएगी। बाइक में अपसाइड डाउन फ्रंट फॉर्क्स, चौड़ी सीट, डिजिटल डिस्प्ले, शार्प फ्यूल टैंक और डुअल चैनल एबीएस जैसे फीचर्स हैं।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Mar 10, 2023 03:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version