Trendingneet 2024Modi 3.0Lok Sabha Election Result 2024Aaj Ka MausamT20 World Cup 2024

---विज्ञापन---

Maruti की इस बिग साइज कार में CNG, 27 की माइलेज और कीमत 11 लाख से शुरू

Grand Vitara में 9 का इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में ऑफर की जाती है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ और 4 व्हील ड्राइव आता है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: May 25, 2024 20:04
Share :
grand vitara

Maruti Grand Vitara details in hindi: इन दिनों लोग कॉम्पैक्ट SUV गाड़ियों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। कार निर्माता कंपनियां भी इन बिग साइज गाड़ियों में सीएनजी इंजन ऑफर करती है, सीएनजी पर रनिंग कॉस्ट कम पड़ती है। बाजार में मारुति सुजुकी की एक हाई क्लास लग्जरी एसयूवी कार है Maruti Grand Vitara. कंपनी इसमें हाइब्रिड इंजन भी आफर करता है, हाइब्रिड में इलेक्ट्रिक मोटर के साथ बैटरी लगती हुई मिलती है, जो कार के इंजन को चलते हुए एडिशन पावर देती है।

Maruti Grand Vitara

360-डिग्री कैमरा और हाई पावर इंजन

Maruti Grand Vitara शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है। इसका सीएनजी इंजन 13.15 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। कंपनी की इस हाई एंड कार में 1462 cc से लेकर 1490 cc तक का इंजन देती है। यह पांच सीटर कार है, जिसमें 360-डिग्री कैमरा जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

maruti suzuki grand vitara

9 का इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 135 kmph की टॉप स्पीड

Grand Vitara में 9 का इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में ऑफर की जाती है। कंपनी का दावा है कि यह कार सड़क पर 27.97 kmpl की माइलेज निकालती है। इसमें हाई स्पीड के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। कार में 135 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। कार के टॉप मॉडल में अलॉय व्हील मिलते हैं।

Grand Vitara में मिलते हैं ये स्मार्ट फीचर्स

  • 16-इंच के टायर साइज
  • हेड अप डिस्प्ले
  • कार में वायरलेस फोन चार्जर
  • हिल होल्ड असिस्ट
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है।
  • 6 वेरिएंट अवेलेबल है
  • सेफ्टी के लिए छह एयरबैग
  • एलईडी लाइट और टेललाइट
  • ISOFIX चाइल्ड-सीट एंकर
  • पैनोरमिक सनरूफ और 4 व्हील ड्राइव
  • 9 कलर ऑप्शन आते हैं।

ये भी पढ़ें: 2.75 लाख में मिल रही Hyundai I20, Alto की कीमत 2.85 लाख

ये भी पढ़ें: 13 कलर, 21 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज, 58 की माइलेज देता है Suzuki का ये स्कूटर

First published on: May 25, 2024 08:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version