TrendingUttarakhand Premier League 2024Duleep Trophy 2024:Haryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

कार की तरह हाइब्रिड इंजन और रिवर्स मोड, नई Ninja में बदल जाएंगे ये फीचर्स

Ninja की ये नई बाइक पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों इंजन ऑप्शन में चलेगी। ये बाइक न्यू जनरेशन 3 कलर ऑप्शन और रिवर्स गियर के साथ आएगी।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Aug 6, 2024 16:44
Share :
kawasaki ninja 7 hybrid

Kawasaki Ninja 7 Hybrid: इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बाद अब इंडिया में हाइब्रिड कारों का चलन है, इसी कड़ी में जल्द ही हाइब्रिड बाइक्स लॉन्च होंगी। ये बाइक कार की तरह ईवी और पेट्रोल दोनों इंजन पर चलेंगी। टू व्हीलर निर्माता कंपनी Kawasaki अपनी नई बाइक Ninja 7 Hybrid इंडिया में लेकर आने वाली है। इस हाई पावर पावरट्रेन बाइक में रनिंग कॉस्ट कम पड़ेगी और पॉल्यूशन भी कम होगा।

Kawasaki Ninja 7 Hybrid में दमदार 451 cc का इंजन मिलेगा। ये स्पोर्ट्स बाइक रिवर्स मोड गियर फीचर के साथ मिलेगी, जिससे इसे बैक करना आसान होगा। इसमें तेज रफ्तार के लिए 69 HP की पावर और 60.4 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट होगा। फिलहाल कंपनी ने इसकी टॉप स्पीड का खुलासा नहीं किया है, अनुमान है कि ये बाइक सड़क पर 144.1 से 400 km/h तक की टॉप स्पीड देगी। इस हाई क्लास बाइक में 4.3 का डिजिटल मीटर मिलेगा। इसमें हाई माइलेज के लिए 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बताया जा रहा है कि ये मोटरसाइकिल 30 से 40kmpl की माइलेज जनरेट करेगी।

ये भी पढ़ें: Bajaj का नया स्कूटर, लग्जरी फीचर्स और हाई क्लास लुक, जानें कीमत

Ninja 7 में तीन कलर और डिस्क ब्रेक 

Kawasaki Ninja 7 दिखने में बेहद स्टाइलिश लगती है, बाइक की लंबाई 2145 mm की है, ये बाइक 750mm चौड़ी है और इसकी हाइट 1135mm की है। कावासाकी की इस बाइक में हाई स्पीड के लिए 4 स्ट्रोक इंजन आता है, ये बाइक डिस्क ब्रेक और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ ऑफर होगी।इसमें Metallic Bright Silver, Metallic Matte Lime Green और Ebony तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे। बाजार में ये बाइक Triumph Bonville T100 से कम्पीट करेगी। फिलहाल कंपनी ने अपनी इस बाइक की डिलीवरी डेट और कीमत का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि ये बाइक मार्च 2025 तक इंडिया में पेश कर दी जाए। ये बाइक 10.34 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा सकती है।

ये भी पढ़ें: 52 की माइलेज, 85 हजार से कम कीमत, ये है Suzuki का हाई स्पीड स्कूटर

 

Kawasaki Ninja 7 
Specifications
2-Wheeler Type Sports
Engine 451 cc
Maximum Power
69 HP @ 10,500 rpm
Maximum Torque
60.4 Nm @ 2,800 rpm
Number of Cylinders 2
Number of Gears 6
Seat Height 795 mm
Ground Clearance 130 mm
Kerb Weight 227 kg
Fuel Tank Capacity 14 litres

 

बाइक में 14.5 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक

Kawasaki Ninja 7 बाजार में Triumph Bonneville T100 से कम्पीट करती है। ये बाइक 12.44 लाख रुपये ऑन रोड पर आती है। इसमें 900cc का सॉलिड इंजन मिलता है, जो 64.1 bhp की पावर और 80 Nm का टॉर्क देता है। ये बाइक डिस्क ब्रेक के साथ आती है, इसमें 228 किलोग्राम का वजन है। ये लॉन्ग रूट बाइक है, जिसमें 14.5 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है।

 

Bonneville T100 
Key Highlights
Engine Capacity 900 cc
Mileage 24 kmpl
Transmission 5 Speed Manual
Kerb Weight 228 kg
Fuel Tank Capacity 14.5 litres
Seat Height 790 mm

बाइक में 2 वेरिएंट और पांच कलर ऑप्शन

इस बाइक में 2 वेरिएंट और पांच कलर ऑप्शन मिलते हैं। बाइक में हैवी सस्पेंशन पावर और आरामदायक सिंगल पीस सीट मिलती है। बाइक में वायर स्पोक व्हील आते हैं। ये बाइक सिंपल हैंडलआर और डुअल कलर ऑप्शन में अवेलेबल है।

 

ये भी पढ़ें:  Hero की नई E Bike, 70 की माइलेज और महज 35000 कीमत, जानें शानदार फीचर्स

ये भी पढ़ें: 1 लीटर में चलेगी 30 km, Royal Enfield की इस नई बाइक में यंगस्टर्स के लिए अट्रैक्टिव कलर्स

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Aug 06, 2024 04:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version