Trendingneet 2024Modi 3.0Lok Sabha Election Result 2024Aaj Ka MausamT20 World Cup 2024

---विज्ञापन---

Toyota की ये कार दे रही Venue को टक्कर, 28 की माइलेज, कीमत 10 लाख से कम

Taisor में 8 कलर ऑप्शन अवेलेबल है, यह कार 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन दिए गए हैं। वहीं, Venue में 8.0 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 15 इंच के टायर साइज मिलते हैं।

Edited By : Amit Kasana | Updated: May 26, 2024 16:29
Share :
Toyota Taisor

Hyundai Venue VS Toyota Urban Cruiser Taisor: इन दिनों कॉम्पैक्ट एसयूवी की डिमांड है। बाजार में हुंडई की एक स्मार्ट कार है Venue. यह पांच सीटर कार है, जिसमें पेट्रोल इंजन आता है। इस कार को बाजार में Toyota Urban Cruiser Taisor टक्कर देती है। Taisor में कंपनी सीएनजी इंजन भी ऑफर कर रही है। आइए आपको इन दोनों गाड़ियों फीचर्स के बीच कंपैरिजन कर बताते हैं।

Venue में मिलता है पावरफुल इंजन

Toyota Urban Cruiser Taisor में 998 cc और 1197 cc इंजन ऑफर किया जा रहा है। वहीं, Venue में 998 सीसी से लेकर 1493 cc तक पावरट्रेन का ऑप्शन अवेलेबल है, यह कार शुरुआती कीमत 9.67 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। Taisor का बेस मॉडल 9.32 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रहा है। इसका सीएनजी इंजन 10.51 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जाता है।

Hyundai Venue में अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन

  • 8.0 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • कार की टॉप स्पीड 165 kmph और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
  • 15 इंच के टायर साइज और पावर ओआरवीएम
  • एलईडी हेडलाइट और टेललाइट
  • 360-डिग्री कैमरा और 82 bhp की पावर

Taisor में 8 कलर ऑप्शन अवेलेबल है

Taisor में 8 कलर ऑप्शन अवेलेबल है, यह कार 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि venue पेट्रोल वर्जन पर 23.4 kmpl तक की माइलेज देती है। टोयोटा का दावा है कि उसकी कार का सीएनजी वर्जन 28.5 km/kg तक की माइलेज आसानी से निकाल लेता है वहीं, कार पेट्रोल पर 20 kmpl तक की माइलेज देती है।

Toyota Taisor में ये फीचर्स

  • कार में 88 bhp की पावर और LED लाइट
  • 360 डिग्री कैमरा और एडजस्टेबल सीट ऑप्शन
  • सीट बेल्ट रिमांइडर और छह एयरबैग
  • यह कार हाई माइलेज के लिए 113 Nm का टॉर्क देती है।
  • ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
  • मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
First published on: May 26, 2024 04:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version