Honda Shine 100 Vs Hero HF 100:  क्या आपको डेली यूज के लिए 100 cc की बाइक चाहिए? Honda या Hero किसकी माइलेज ज्यादा और कीमत कम, जानें डिटेल्स

Hero HF 100 की टॉप स्पीड 90 kmph की है। वहीं, Honda Shine 100 शुरूआती कीमत 64,900 रुपये एक्स शोरुम पर बाजार में मिल रही है।

Honda Shine 100 Vs Hero HF 100: इंडियन बाइक मार्केट में 100 cc  की बाइक हमेशा से हाई डिमांड में रही हैं। यही वजह है कि मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी इस सेगमेंट में कोई मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहती।

जानिए डिटेल comparison

हाल ही में Honda ने इस सेगमेंट में अपनी Honda Shine 100 लॉन्च की। यह बाइक सीधे तौर पर Hero की HF 100 को टक्कर दे रही है। इन मोटरसाइकिलों में किसी की कीमत ज्यादा है तो कोई युवाओं को ध्यान में रखकर ज्यादा आकर्षक बनाई गई है। आइए दोनों मोटरसाइकिलों का डिटेल comparison जानते हैं।

बाइक की 60 kmpl की माइलेज है

Honda Shine 100 शुरूआती कीमत 64,900 रुपये एक्स शोरुम पर बाजार में मिल रही है। बाइक 60 kmpl की माइलेज देती है। बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 168mm का है और यह 1340mm के लंबे व्हीलबेस पर मिल रही है। बाइक में सीट की ऊंचाई 768mm रखी गई है। यह 5 कलर ऑप्शन में मिल रही है। इसमें एनालॉग ट्विन-पोड डैश, डिजिटल स्पीडोमीटर, वॉर्निंग लाइट्स, फ्यूल गॉज टेलीस्पोपिक फ्रंट फॉर्क्स, अलॉय व्हील्स और कॉम्बी-ब्रैक सिस्टम आदि फीचर्स हैं।

इस बाइक की हाइट 1045 mm है

Hero HF 100 70 kmpl की माइलेज देती है। इसकी टॉप स्पीड 90 kmph की है। बाइक में 98 cc का इंजन है। इसमें 9.1 L का फ्यूल टैंक है। बाइक की कुल हाइट 1045 mm है। मोटरसाइकिल में 110 kg वजन है। बाइक शुरूआती कीमत 56,968 रुपये एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है।

- विज्ञापन -

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version