TrendingModi 3.0Lok Sabha Election Result 2024Aaj Ka MausamT20 World Cup 2024

---विज्ञापन---

महज 4271 रुपये में घर ले जाएं Hero का यह स्मार्ट स्कूटर, 46 kmpl की है माइलेज

Hero Xoom 110 में तीन वेरिएंट अवेलेबल हैं, इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और एलईडी लाइट दी गई है। यह हाई स्पीड स्कूटर है, जिसमें 5 लीटर का फ्यूल टैंक और 87 Kmph की टॉप स्पीड मिलती है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: May 17, 2024 19:49
Share :
Hero Xoom 110

Hero Xoom 110 on Emi details in hindi: हीरो बाजार में हाई पावर स्कूटर ऑफर करता है, कंपनी अपने स्कूटर में न्यू जनरेशन के लिए अलॉय व्हील, डिजिटल कंसोल और डिस्क ब्रेक जैसे स्मार्ट फीचर्स देती है। बाजार में कंपनी का एक स्टाइलिश स्कूटर है Hero Xoom 110. इस स्कूटर को 4271 रुपये डाउन पेमेंट देकर घर ले जाने का मौका है। इस लोन स्कीम में आपको तीन साल के लिए और 10 फीसदी ब्याजदर पर 2931 रुपये प्रतिमाह किस्त देनी होगी। बता दें डाउन पेमेंट और प्रतिमाह किस्त में बदलाव किया जा सकता है। सिटी और मॉडल के अनुसार लोन स्कीम में अंतर संभव है।

रियलटाइम इंफॉर्मेशन और हैवी सस्पेंशन मिलते हैं

Hero Xoom 110 शुरुआती कीमत 85435 रुपये ऑन रोड पर मिलता है। इसका टॉप मॉडल 94821 रुपये ऑन रोड में ऑफर किया जाता है। स्कूटर में आरामदायक सफर के लिए फ्रंट में टेलिस्कॉपिक फ्रोक और रियर में सिंगल शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन मिलते हैं। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 46.5 kmpl की हाई माइलेज देता है। स्कूटर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलती है, इसमें फोन बैटरी, फ्यूल आदि की रियलटाइम इंफॉर्मेशन मिलती है।

5.2 लीटर का फ्यूल टैंक और हाई पावर

Hero Xoom में स्टाइलिश फ्रंट मिलता है, इसमें 108 kg का वजन है, जिससे इसे सड़क पर कंट्रोल करना आसान है। स्कूटर में 110.9 cc का दमदार इंजन दिया गया है। यह इंजन सड़क पर 8.05 bhp की पावर और 8.7 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। स्कूटर में 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक है। इसमें डिस्क और ड्रम दोनों ब्रेक ऑप्शन मिलते हैं। इसमें 770 mm की सीट हाइट है।

तीन वेरिएंट और 87 Kmph की  टॉप स्पीड

Hero के इस स्कूटर में तीन वेरिएंट अवेलेबल हैं, इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और एलईडी लाइट दी गई है। स्कूटर में बड़ी हेडलाइट के साथ एप्रन-माउंटेड स्टोरेज कम्पार्टमेंट आता है। इसमें नेविगेशन और ट्यूबलेस टायर हैं। यह हाई स्पीड स्कूटर है, इसकी टाॅप स्पीड 87 Kmph मिलती है। इसमें सिंगल सिलंडर इंजन है, जो हाई पिकअप देता है। इसमें 12 इंच के टायर साइज आते हैं।

ये भी पढ़ें: TVS Apache के नए ब्लैक एडिशन को टक्कर देती है Bajaj की यह बाइक, 48 की माइलेज और 115 टॉप स्पीड

First published on: May 17, 2024 07:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version