Trendingyoga dayT20 World Cup 2024neet 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

सिर्फ 57 मिनट में होती है चार्ज, सिंगल चार्ज पर 320 Km की रेंज, यह है Citroen की सस्ती इलेक्ट्रिक कार

Citroen eC3 का फ्रंट लुक बेहद डैशिंग लुक में आता है, एक बार फुल चार्ज होने पर यह कार करीब 320 Km तक चलती है। कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और फास्ट चार्जिंग ऑप्शन मिलता है, इसमें डुअल कलर ऑप्शन अवेलेबल है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: May 18, 2024 15:32
Share :
Citroen-eC3

Citroen ev cars: लोग सस्ती इलेक्ट्रिक कार पसंद करते हैं, इसी सेगमेंट में एक कार है Citroen eC3. इस कार में किफायती कीमत के साथ स्टाइलिश लुक्स मिलते हैं। यह हाई पिकअप कार है, जो 6.8 सेकंड में 60kmph की स्पीड पकड़ लेती है। कार फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, फास्ट चार्जर से यह कार महज 57 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाती है। वहीं, कार के साथ 15 amp का प्लग चार्जर मिलता है, जो इसे 10.5 घंटे में फुल चार्ज कर देता है।

14 कलर ऑप्शन और एडवांस फीचर्स 

Citroen eC3 का फ्रंट लुक बेहद डैशिंग लुक में आता है। एक बार में फुल चार्ज होने पर यह कार करीब 320 Km तक चलती है। यह कार ऑन रोड प्राइस 12.52 लाख रुपये में मिलती है, कार का टॉप मॉडल 14.31 लाख रुपये ऑन रोड प्राइस में आता है। कार में यंगस्टर्स को ध्यान में रखकर 14 कलर ऑप्शन ऑफर किए जा रहे हैं। Citroen eC3 में 10.2 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में आती है।

हाई पावर और दमदार पिकअप

कार में रियर पार्किंग सेंसर और मैनुअल एसी का फीचर मिलता है। यह 5 सीटर कार है, जिसमें 29.2 kWh क्षमता वाली दमदार बैटरी पैक आता है। इस इलेक्ट्रिक कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट मिलती है। कार में फ्रंट माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो सड़क पर मैक्सिमम 56 बीएचपी की पावर और 143 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है।

 

इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज

कार में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी और डुअल फ्रंट एयरबैग मिलते हैं। इस कार में सेफ्टी के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल का फीचर मिलता है, इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें कीलेस एंट्री के साथ रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज जैसे सेफ्टी फीचर्स आते हैं।

First published on: May 18, 2024 03:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version