TrendingCovishieldBoard resultUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

सिर्फ 10 पैसे में चलाओ इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज में 110km की रेंज और कीमत 61 हजार से शुरू

ओला इलेक्ट्रिक ने  जब से अपने स्कूटरों की कीमत में कमी की है और सिर्फ 69,999 रुपये में नया स्कूटर बाजार में उतारा है  तब से उन सभी ब्रांड्स की हालत खराब हो गई है। यहां हम आपको 70 हजार रुपये से कम कीमत वाले स्कूटरों की जानकारी दे रहे हैं....

Edited By : Bani Kalra | Updated: Apr 16, 2024 15:26
Share :

Top electric scooter: भारत में अब इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में प्राइस वार शुरू हो गई है। ओला इलेक्ट्रिक ने  जब से अपने स्कूटरों की कीमत में कमी की है और सिर्फ 69,999 रुपये में नया स्कूटर बाजार में उतारा है  तब से उन सभी ब्रांड्स की हालत खराब हो गई है जो इसकी कीमत में साधारण स्कूटर अब तक बेचते आये हैं। यहां हम आपको 70 हजार रुपये से कम कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानकारी दे रहे हैं…

Ola S1 X

ओला इलेक्ट्रिक ने अपने Ola S1 X सीरीज की कीमतों में कमी करके मार्केट में हलचल पैदा कर दी है। Ola S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 69,999 रुपये है। यानी इस कीमत में आने वाला यह पहला हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा।  इसमें 2kWh बैटरी पैक दिया है। फुल चार्ज में यह स्कूटर 95 किलोमीटर की रेंज ऑफ़र करता है। इसमें 4.3 इंच का डिस्प्ले दिया है, इसकी टॉप स्पीड 85kmph है। जिस कीमत में यह स्कूटर फीचर्स ऑफर कर रहा है उसमें इसे बेस्ट ऑप्शन कहा जा सकता है।

Kinetic e-Luna

इलेक्ट्रिक लूना की कीमत 69,990 रुपये है। इसमें 2kwh की लिथियन ऑयन बैटरी लगी है और सिंगल चार्ज पर यह 110 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है। फुल चार्ज होने में इसे करीब 4 घंटे  का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें 16 इंच के बड़े व्हील्स दिए हैं।  बेहतर राइड के लिए इसके  फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिए हैं। पीछे बैठने वाले के लाइट ग्रैब रेल मिलती है। इस  पर आप 150 किलोग्राम तक का सामान लोड कर सकते हैं।

Okaya FREEDUM

ओकाया फ्रीडम इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शो रूम कीमत 69,950 रुपये है। इस स्कूटर में 1.4kWh बैटरी मिलती है। फुल चार्ज में यह स्कूटर 70-75km की रेंज ऑफर करता है। इसकी टॉप स्पीड 25kmph है। इस स्कूटर का डिजाइन ठीक है लेकिन टॉप स्पीड काफी कम है। नॉर्मल यूज़ के लिए आप इसके बारे में विचार कर सकते हैं।

Okinawa R30

ओकिनावा R30 की एक्स-शो रूम कीमत 61,998 रुपये है। स्कूटर की टॉप स्पीड 25kmph है। इसे फुल चार्ज होने 4-5 घंटे का समय लगता है। फुल चार्ज में यह 60 किलोमीटर की रेंज ऑफर करता है। इस स्कूटर में लगी बैटरी को लेकर कोई जानकारी नहीं है। डिजाइन और क्वालिटी के मामले में यह स्कूटर खास इम्प्रेस भी नही करता।

 

यह भी पढ़ें: Bajaj Pulsar N250 को मिल रही इन बाइक्स से कांटे की टक्कर, जानें कौन है सबसे पावरफुल

First published on: Apr 16, 2024 02:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version