---विज्ञापन---

‘बस’ के किराए से ‘सस्ती’ पड़ेंगी Bajaj की 115 CC की यह बाइक, मात्र इतनी पड़ेगी प्रतिमाह किस्त 

115 CC Bikes: मेट्रो सिटी में सार्वजनिक परिवहन की कमी और जाम से निजात पाना है तो आप इन 110 CC Bikes को लेने की सोच सकते हैं। नए साल पर इनकी EMI पर बंपर छूट मिल रही है। कम EMI के विशेष ऑफर्स का फायदा उठाकर आप इन्हें खरीद सकते हैं। खास बात यह […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Nov 22, 2022 11:29
Share :
Bajaj Platina 110 और Bajaj CT 110
Bajaj Platina 110 और Bajaj CT 110

115 CC Bikes: मेट्रो सिटी में सार्वजनिक परिवहन की कमी और जाम से निजात पाना है तो आप इन 110 CC Bikes को लेने की सोच सकते हैं। नए साल पर इनकी EMI पर बंपर छूट मिल रही है। कम EMI के विशेष ऑफर्स का फायदा उठाकर आप इन्हें खरीद सकते हैं। खास बात यह है कि 70 kmpl की Mileage देने वाली यह बाइक बस के किराए से भी कम खर्च पर आपको आरामदायक व सुहाने सफर का आनंद देंगी।

अभी पढ़ें एमएस धोनी ने खरीदी चमचमाती Kia EV6, जानिए क्या है इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर व्हीकल की कीमत

 

 

 

 

ऐसे बस से सस्ती

एक उदाहरण के तौर पर देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां डीटीसी बस का किराया 12 किलोमीटर पर 25 रुपये लगता है। दिल्ली में पेट्रोल 96 रुपये प्रति लीटर है। यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर चलती हैं। जबकि बस में हम 60 किलोमीटर 125 रुपये में जाते हैं।

 

Bajaj CT 110

पहली बाइक है Bajaj CT 110 जो 115.45 cc की हैं और इ सका माइलेज 70 kmpl है। 4 Speed Manual की यह बाइक मात्र 64458 (शोरुम प्राइज) रुपये में मिलेगी और इसका वजन 118 kg है। इसके दो वैरियेंट हैं जो अलग-अलग सात कलर में मार्केट में उपल्ब्ध हैं। बाइक में BS6 इंजन है। जो 8.48 bhp की क्षमता रहता है और 9.81 Nm का टॉर्क देता है। फ्रंट और रीयर दोनों ड्रम ब्रेक हैं तो सड़क पर अपनी मजबूत पकड़ रखते हं। हैंडलैंप काउल है जो एलईडी डीआरएल के साथ मिलते हैं। यह ब्लयू एंड ब्लैक, रेड और ब्लैक, ग्रीन और गोल्डन आदि ड्यूल कलर शेड में भी मिलती है। इसका फ्यूल टैंक 10.5 लीटर की कैपेसिटी रखता है और इसकी सीट हाइट 810 एमएम की है।

EMI के गणित को ऐसे जानें 

  • ₹ 81,607 Total amount (Principal + Interest)
  • ₹ 1,633/ month Indicative EMI
  • Down payment₹ 3,223
  • Loan amount₹ 61,235
  • Tenure 48 Months
  • Interest 7 %

Bajaj Platina 110

Bajaj Platina 110  जो 115.45 cc की हैं और इसका माइलेज 70 kmpl है। 4 Speed Manual की यह बाइक मात्र 79,517 (शोरुम प्राइज) रुपये में मिलेगी और इसका वजन 122 kg है। इसके दो वैरियेंट हैं जो अलग-अलग छह कलर में मार्केट में उपल्ब्ध हैं। बाइक में BS6 इंजन है। जो 8.44 bhp की क्षमता रहता है और 9.81 Nm का टॉर्क देता है। फ्रंट और रीयर दोनों ड्रम ब्रेक हैं तो सड़क पर अपनी मजबूत पकड़ रखते हैं। इसमें हैलोजन हैडलाइज है जो एलईडी डीआरएल के साथ मिलते हैं। यह एलॉय व्हील, एबीएस ब्रेक सिस्टम, ट़्यूबलेस टायर के साथ आती है। इसमें Charcoal Black, Volcanic Red, and Beach Blue कलर मिलते हैं। इसका फ्यूल टैंक 11 लीटर की कैपेसिटी रखता है और इसकी सीट हाइट 807 एमएम की है।

अभी पढ़ें Kawasaki Ninja 2023: स्पोर्ट्स बाइक के दीवानों के लिए भारतीय बाजारों में आई 650cc की ये धमाकेदार सवारी, प्राइस समेत जानें- खासियतें

EMI के गणित को ऐसे जानें 

  • ₹ 1,00,232 Total amount (Principal + Interest)
  • ₹ 2,048/ month Indicative EMI
  • Down payment₹ 3,976
  • Loan amount₹ 75,541
  • Tenure 47 Months
  • Interest 7 %

अभी पढ़ें – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

First published on: Nov 19, 2022 05:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें