TrendingCovishieldBoard resultUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Auto Expo 2023: कल से नोएडा में आगाज, टिकट, टाइमिंग, और कैसे पहुंचे, यहां जानें सब कुछ  

Auto Expo 2023: कल से Auto Expo 2023 का नोएडा के एक्सपो मार्ट में आगाज हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि इसमें इस बार क्या खास होगा। इसकी टाइमिंग क्या है। इसे देखने की टिकट कहां से मिलेगी और आप यहां तक कैंसे पहुंचेंगे। और पढ़िए –Auto Expo 2023: कई बड़े बदलावों के […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jan 11, 2023 12:26
Share :
प्रतीकात्मक तस्वीर

Auto Expo 2023: कल से Auto Expo 2023 का नोएडा के एक्सपो मार्ट में आगाज हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि इसमें इस बार क्या खास होगा। इसकी टाइमिंग क्या है। इसे देखने की टिकट कहां से मिलेगी और आप यहां तक कैंसे पहुंचेंगे।

और पढ़िए –Auto Expo 2023: कई बड़े बदलावों के साथ आ रही है MG Hector Facelift! यहां जानें कीमत से लेकर सबकुछ

पहले यह जानें

11 जनवरी से ग्रेटर नोएडा के ऑटो एक्सपो मार्ट में Auto Expo 2023 Auto Expo 2023 की शुरूआत होगी। पहले दो दिन 11 और 12 जनवरी को ऑटो एक्सपो में सिर्फ मीडिया और खास कारोबारी प्रवेश कर सकेंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 12 जनवरी की सुबह इसका औपचारिक उद्दघाटन करेंगे। 13 जनवरी से यह आम लोगों के लिए खुलेगा। जो 18 जनवरी तक चलेगा।

अब बात टिकट की

जानकारी के मुताबिक आम लोग के लिए इसे देखने के 750 रुपए का टिकट लेना होगा। यहां ध्यान रखने वाली बात यह है कि 14 और 15 जनवरी को टिकट का शुल्क लोगों के सुविधा के लिए घटाकर 475 रुपए तय किया गया है। इसके बाद 16 से 18 जनवरी तक टिकट के लिए 350 रुपए खर्च करने होंगे।

और पढ़िए –Auto Expo 2023: आज से शुरू वाहनों का मेला, एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल

यह होगी टाइमिंग

ऑटो एक्सपो में पहले तीन दिन सुबह 11 बजे से 7 बजे तक प्रवेश मिलेगा। इसके बाद 14 से 17 जनवरी तक यह मेला रात 8 बजे तक चलेगा। वहीं, मेले के आखिरी दिन 18 जनवरी को इसका समय शाम 6 बजे तक की तय किया गया है।

यहां मिलेगा टिकट

ऑटो एक्सपो में जाने के लिए टिकट मेट्रो स्टेशन से मिलेगा। नोएडा के सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन, नॉलेज पार्क, बॉटानिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से टिकट खरीद सकेंगे। दिल्ली में राजीव चौक स्टेशन, हौज़ ख़ास मेट्रो स्टेशन और कश्मीरी गेट पर भी ऑटो एक्सपो का टिकट खरीद सकते हैं।

ह भी जानें

इससे पहले वर्ष 2020 में ऑटो एक्सपो का आयोजन किया गया था। इसके बाद दो साल 2021 और 2022 में कोरोना संक्रमण के चलते इसका आयोजन नहीं हो सका। इस बार इसमें प्रदर्शित होने वाली इलेक्ट्रिक कार व दुपहिया वाहन आकर्षण का केंद्र होंगे।

और पढ़िए –Activa ev scooter: कब आएगा Honda का Activa ev scooter,  क्या होगी रेंज, यहां जानें सब कुछ

ऐसे पहुंचा जा सकता है

दिल्ली के चिल्ला/डीएनडी मार्ग से प्रवेश करने वाले वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से होकर गलगोटिया कट, एक्सपो मार्ट गोलचक्कर से बड़े गोलचक्कर में बनी पार्किंग में अपने वाहन खड़े करके एक्सपो मार्ट द्वारा उपलब्ध कराए गए वाहन का प्रयोग कर कार्यक्रम स्थल पर जा सकेंगे। वहीं, गाजियाबाद एनएच-24 से होकर एक्सपो मार्ट आने वाले वाहन किसान चौक, बिसरख, सूरजपुर, एलजी गोलचक्कर, शारदा गोलचक्कर से बड़े गोलचक्कर में बनी पार्किंग में अपने वाहन खड़े करके एक्सपो मार्ट द्वारा उपलब्ध कराए गए वाहन का प्रयोग कर कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। इसके अलावा आगरा, मथुरा आदि से यमुना एक्सप्रेस-वे से होकर आने वाले वाहन जीरो प्वाईंट से गलगोटिया कट, एक्सपो मार्ट गोलचक्कर से बडे गोलचक्कर में बनी पार्किंग में अपने वाहन खड़े करके एक्सपो मार्ट के वाहन का प्रयोग कर एक्सपो में प्रवेश लेंगे। वहीं, पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से होकर आने वाले वाहन सिरसा गोलचक्कर, कस्बा कासना, होंडा सीएल चौक, पी-3 गोलचक्कर, आईएफएस विला गोलचक्कर, एक्सपो मार्ट गोलचक्कर से बड़े गोलचक्कर में बनी पार्किंग में अपना वाहन खड़ा करेंगे इसके बाद एक्सपो के वाहन से कार्यक्रम स्थल में जाएंगे। इसके अलावा मेट्रो से जाने वाले लोग एक्वा लाइन मेट्रो रूट का इस्तेमाल करें और नॉलेज पार्क सेकेंड उतरें।

और पढ़िए –ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

First published on: Jan 10, 2023 04:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version