TrendingArvind KejriwalChar Dham YatraUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024

---विज्ञापन---

Audi Q3 और Q3 स्पोर्टबैक बोल्ड एडिशन भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत और नए फीचर्स

Q3 और Q3 स्पोर्टबैक के बोल्ड एडिशन में 2.0 लीटर के TFSI इंजन लगे हैं। जो क्वॉट्रो ऑल व्हील ड्राइव के साथ हैं यह ये इंजन 190hp की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करते हैं।

Edited By : Bani Kalra | Updated: May 10, 2024 12:34
Share :

Audi Q3: जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी Audi ने भारत में Q3 और Q3 स्पोर्टबैक के बोल्ड एडिशन लॉन्च कर दिए हैं। बोल्ड एडिशन वर्जन की इन कारों को एक अलग स्टाइल दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ये नए एडिशन ग्राहकों को पसंद आयेंगे। इन नए एडिशन में कुछ नए फीचर्स भी शमिल किये गये हैं। आइये जानते हैं इन दोनों कारों में आपको क्या कुछ खास मिलेगा और कितनी है इनकी कीमत।

कलर ऑप्शन और फीचर

नई Audi Q3 में ग्लेशियर वाइट, नैनो ग्रे, माइथोस ब्लैक, नवारा ब्लू और पल्स ऑरेंज कलर ऑप्शन दिए गये हैं। जबकि Audi Q3 Sportback में ग्लेशियर वाइट, डेटोना ग्रे, माइथोस ब्लैक, प्रोग्रेसिव रेड और नवारा ब्लू कलर ऑप्शन दिए गये हैं।इज दोनों गाड़ियों में 18 इंच के टायर्स लगे हैं।

नये ब्लैक एडिशन मॉडल में ग्लॉस ब्लैक ग्रिल, आगे और पीछे ब्लैक ऑडी रिंग्स, ब्लैक विंडो सराउंड्स, ब्लैक ओरआरवीएम और ब्लैकरूफ रेल्स शामिल हैं। इसमें पैनारोमिक ग्लास सनरूफ, 2-जोन क्लाइमेट सिस्टम, 6 एयर बैग्स, वायरलेस चार्जिंग सिस्टम, ऑडी साउंड सिस्टम (10 स्पीकर, 180 वॉट) और एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैंप्स के साथ एलईडी हेडलैंप्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलवा इनमें ड्यूल टोन अलॉय व्हील पेंट मिलेगा।

कीमत और वैरिएंट

  • Audi Q3 बोल्ड एडिशन
    कीमत: 54,65,000 रुपये
  • Audi Q3 स्पोर्टबैक बोल्ड एडिशन
    कीमत: 55,71,000 रुपये

इंजन और पावर

Q3 और Q3 स्पोर्टबैक के बोल्ड एडिशन में 2.0 लीटर के TFSI इंजन लगे हैं। जो क्वॉट्रो ऑल व्हील ड्राइव के साथ हैं। यह ये इंजन 190hp की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करते हैं। दोनों ही इंजन पावर और परफॉरमेंस के मामले में बेस्ट कहे जाते हैं।

यह भी पढ़ें: Ola और Ather की बिक्री 76% तक गिरी, इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचना हुआ मुश्किल, जानें कारण

 

 

First published on: May 10, 2024 12:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version