TrendingModi 3.0Lok Sabha Election Result 2024Aaj Ka MausamT20 World Cup 2024

---विज्ञापन---

10,000 रुपये तक सस्ते हुए Ampere के इलेक्ट्रिक स्कूटर, Ola को मिलेगी कड़ी टक्कर

Ampere electric scooter price drop: अगर आप एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो एम्पीयर के इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमत में भारी कटौती हो गई है। इससे पहले Ola इलेक्ट्रिक ने भी अपने स्कूटर की कीमत कम कर दी थी..यानी ऐसे में अब फायदा ग्राहकों को होगा

Edited By : Bani Kalra | Updated: May 16, 2024 16:23
Share :

Ampere electric scooter price drop: ओला इलेक्ट्रिक के बाद अब ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने अपने एम्पीयर इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमत में 10 हजार रुपये तक कम कर दिए हैं। अब ऐसे में  सीधा फायदा ग्राहकों को होगा। कंपनी के स्कूटर लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आते हैं और फुल चार्ज पर 70 किलोमीटर तक चलते हैं। कंपनी के अनुसार सभी स्कूटर ग्राहकों की जरूरत और भारत की जलवायु को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किये गये हैं। कंपनी के पास लो स्पीड और हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं। आइये जानते हैं कौन सा मॉडल कितना हुआ सस्ता।

10,000 रुपये तक सस्ते हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर

इस समय कंपनी के पास कुल 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं  जिनकी कीमत 69,900 रुपये से लेकर 1.19 रुपये तक जाती है लेकिन अब इनकी कीमतें कम हो गई हैं। Reo Li Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर की अब कीमत 59,900 रुपये हो गई है जबकि पहले इसकी कीमत 69,900 रुपये थी यानी अब कीमत में 10,000 रुपये तक की कटौती कर दी गई है।

इसके अलावा Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत पहले 104,900 रुपये थी अब यह घटकर 94,900 रुपये हो गई है इसके अलावा Magnus LT इलेक्ट्रिक स्कूट की कीमत अब 84,900 रुपये हो गई है जबकि पहले इसी कीमत 93,900 रुपये थी।

एम्पीयर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के फीचर्स

कंपनी के पास Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी रेंज 100 किलोमीटर से ज्यादा है। जबकि Magnus LT मॉडल फुल चार्ज में 80 किलोमीटर तक चलता है। ये स्कूटर रिमूवेबल बैटरी पैक, अलग-अलग राइड मोड, बड़ी सीट और प्रीमियम मेटालिक कलर्स में उपलब्ध हैं। कंपनी के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय सड़कों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किये गये हैं, ताकि राइड के दौरान आराम मिल सके। एम्पीयर के रेओ ली प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लाइसेंस या पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है। इस स्कूटर का इस्तेमाल लोकल आने-जाने के लिए किया जा सकता है।

हाई स्पीड Ampere Nexus इलेक्ट्रिक स्कूटर की हुई एंट्री

हाल ही में कंपनी ने अपना पहला हाई स्पीड एम्पियर नेक्सस (Ampere Nexus) इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था । इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1,09,900 रुपये है। इस स्कूटर की बुकिंग ऑनलाइन शुरू हो गई है। कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर में बेस्ट इन क्लास फीचर्स और टेक्नॉलजी को शामिल किया है।

एम्पियर नेक्सस (Ampere Nexus) में 3 kWh की LFP बैटरी लगी है जिसे 30% एक्स्ट्रा लाइफ के साथ आती है। सिर्फ 3 घंटे 22 मिनट में इस स्कूटर को फुल चार्ज किया जा सकता है। फुल चार्ज में यह स्कूटर 136km की रेंज ऑफर करता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 93 kmph है। इसमें 7 इंच की टीएफटी टचस्क्रीन दी गई है।

यह भी पढ़ें:  कार बाजार में धाक जमाने आ रही है टाटा मोटर्स, लॉन्च करेगी 3 नई कारें

First published on: May 16, 2024 04:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version