एक बार फुल चार्ज करने पर 490 KM तक चलेगी, Hyundai ने लॉन्च की नई EV Car, जानें कीमत

कार में दो बैटरी पैक 48.4 kWh और 65.4 kWh दिए जाएंगे। कार के दो मॉडल स्टैंडर्ड और लॉन्ग रेंज बाजार में उतारे जाएंगे।

EV Cars: Hyundai Kona 2023 को पूरी तरह से नया रूप दिया गया है। कंपनी ने इसे नेक्स्ट जनरेशन कार बनाने का हर संभव प्रयास किया है। हाल ही में ऑफिशियली इसके 2023 मॉडल से पर्दा उठाया गया। कंपनी के मुताबिक इस कार को ईवी-टू-आईसीई (EV-to-ICE) प्रोसेस में डेवलप किया गया है। जिससे यह पहले से अधिक सुरक्षित और पावरफुल हो गई है।

सेफ्टी में दमदार होगा नया वर्जन 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार में रैपराउंड फ्रंट लाइट, पिक्सल ग्राफिक्स एक्सटीरियर और शार्प लाइन्स दिए जाएंगे। कार में ADAS, ब्लाइंड-स्पोट कोलीजन अवॉइडेंस असिस्ट इसे सुरक्षित बनाएगा। यह कार ICE, हायब्रिड और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन ऑप्शन में बाजार में उपलब्ध होगी। कंपनी के मुताबिक एक बार फुल चार्ज करने पर यह कार 490 KM तक चलेगी। हाई बीम असिस्ट, लेन कीपिंग असिस्ट और फॉरवर्ड कॉलीजन अवॉइडेंस असिस्ट सिस्टम लोगों का सफर सेफ रखेगा।

और पढ़िए –57 हजार से कम कीमत, 70 kmpl की माइलेज, कम खर्च में बेस्ट है Hero यह बाइक, जानें फीचर्स

- विज्ञापन -

कार का दो बैटरी पैक 48.4 kWh और 65.4 kWh उपलब्ध होगा

कार में दो बैटरी पैक 48.4 kWh और 65.4 kWh दिए जाएंगे। कार के दो मॉडल स्टैंडर्ड और लॉन्ग रेंज बाजार में उतारे जाएंगे। कार में 12.3-इंच का डुअल-स्क्रीन डैशबोर्ड, LED लाइटिंग और एक इलेक्ट्रॉनिक गियर सिलेक्टर आदि फीचर्स होंगे। फिलहाल कंपनी ने इसकी नई कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। कार एक्सपर्ट का कहना है कि कार शुरूआती कीमत 25 लाख रुपए एक्स-शोरूम में मिलेगी। कार में 8 स्पीकर साउंड सिस्टम, हैड्स-अप डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और पावर टेल गेट होगा।

अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version