Trendingneet 2024Modi 3.0Lok Sabha Election Result 2024Aaj Ka MausamT20 World Cup 2024

---विज्ञापन---

Valentine Day Rashifal, 14 February 2023: वैलेंटाइन डे इन चार राशियों के लिए रहेगा शुभ, इनके सारे सपने होंगे पूरे, जानें आज का अपना राशिफल…

मकर राशि  (Capricorn Horoscope Today) आज आपका पार्टनर आपका बहुत खर्चा कराने वाला है। आज के दिन आप काफी एन्जॉय करेंगे। आज का दिन बहुत ही खुशनुमा, रोमांटिक और साथ ही साथ खर्चीला भी होगा। बाहर खाने से लेकर, अपने पार्टनर को अच्छे गिफ्ट्स तक सारा खर्च आप करेंगे, लेकिन सब करके भी आप संतुष्ट […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Feb 14, 2023 06:38
Share :
Aaj Ka Rashifal, मंगलवार

मकर राशि  (Capricorn Horoscope Today)

आज आपका पार्टनर आपका बहुत खर्चा कराने वाला है। आज के दिन आप काफी एन्जॉय करेंगे। आज का दिन बहुत ही खुशनुमा, रोमांटिक और साथ ही साथ खर्चीला भी होगा। बाहर खाने से लेकर, अपने पार्टनर को अच्छे गिफ्ट्स तक सारा खर्च आप करेंगे, लेकिन सब करके भी आप संतुष्ट होंगे। आपका लव मेट थोड़ा गुस्से वाला है इसलिए आज के दिन उनको चांदी का कोई उपहार दीजिये।
शुभ रंग- लाइट ब्लू
उपाय- चांदी की पायल या एंकलेट अपने पार्टनर को दे/ फीमेल चांदी की चेन या कड़ा गिफ्ट कर सकती हैं।

कुंभ राशि (Aquarius Horoscope Today)

जो लोग लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं या जिनकी यदि फिक्स हो चुकी है और वो दूर हैं। उनका मन आज थोड़ा उदास हो सकता है। अपने पार्टनर को याद करके, लेकिन उदास न हों। आप आज ऑनलाइन गिफ्ट और वीडियो कालिंग का सहारा लेकर साथ में केक काटें और कुछ समय बात करके समय बिताये। जो लोग पास में हैं वो आज अपने पार्टनर से अपने लिए उम्मीद रखेंगे की पार्टनर हमें खुश करे। आज के दिन जो कि गलत नहीं है, दोनों को ही एक दूसरे को स्पेशल फील कराना ही आज के दिन को बेहतर बनाएगा।
शुभ रंग- आसमानी
उपाय- आज कोई कपड़े गिफ्ट में भेजें या दें।

मीन राशि (Pisces Horoscope Today) 

आप अच्छे से जानते हैं कि आपका पार्टनर आपके लिए बहुत लकी है। उनके लाइफ में आने के बाद आपकी लाइफ में सुधार आया है। आप हमेशा उनका और वो आपका ध्यान रखते हैं ये सबसे अच्छी बात है। आज कर दिन आप दोनों फिर एक बार प्रॉमिस करना चाहिए कि आप हमेशा ऐसे ही एक दूसरे का साथ देंगे। आज व्यस्तता के बावजूद थोड़ा समय एक दूसरे को जरूर दें और मूड कितना भी खराब हो मुलाकात जरूर करें।
शुभ रंग- गोल्डन या चमकीला पीला
उपाय- प्रॉमिस कार्ड दे और आज सभी रंगों के फूल मिक्स करके बुके बनाकर गिफ्ट करें।

Instagram: @astrologer_deepa_sharma

Click For More Info :

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

 

First published on: Feb 14, 2023 05:01 AM
संबंधित खबरें
Exit mobile version