Shukra Nakshatra Parivartan 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अप्रैल माह से पहले शुक्र देवता का एक बार फिर नक्षत्र परिवर्तन हो जाएगा। इस बार शुक्र ग्रह का रोहिणी नक्षत्र में गोचर करने वाले हैं। आज से 18 दिन बाद 27 मई 2024 को शुक्र दोपहर 12 बजकर 04 मिनट पर नक्षत्र परिवर्तन करेंगे। वहीं 19 मई को शुक्र देवता वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे। अभी वह मेष राशि में विराजमान हैं।
इस बार शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन और गोचर कई राशियों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। उनके जीवन में एक के बाद एक परेशानियों का आगमन हो सकता है। आइए जानते हैं उन 5 राशियों के बारे में, जिन्हें शुक्र से सावधान रहने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें- Rahu Nakshatra Parivartan: राहु के नक्षत्र परिवर्तन से इन 6 राशियों को होगी धन हानि!
वृषभ राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र गोचर से वृषभ राशि के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। इस समय किसी भी बड़ी जगह अपना पैसा न लगाएं, नहीं तो भविष्य में आपको नुकसान हो सकता है। न्यूली मैरिड कपल का तलाक भी हो सकता है।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के लोगों को शुक्र के गोचर से सतर्क रहने की जरूरत है। इस समय अपनी जिंदगी का कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले अच्छे से सोच लें, नहीं तो आगे चलकर आपको पछताना पड़ सकता है।
तुला राशि
तुला राशि के लोग जल्दबाजी में कोई भी फैसला न लें। इस समय सोच-समझकर पैसों को इन्वेस्ट करें, नहीं तो आज एक गलत फैसले की वजह से भविष्य में आपको पैसों की कमी का सामना करना पड़ सकता है। पति से लड़ाई भी हो सकती है।
सिंह राशि
अगर आपका खुद का बिजनेस है, तो इस समय कोई भी बड़ी डील फाइनल न करें। आगे जाकर आपको नुकसान हो सकता है। परिवार में तनाव का माहौल बना रह सकता है।
कर्क राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कर्क राशि के लोगों को धन हानि हो सकती है। अगर इस समय आपने सोच-समझकर पैसों को सही जगह पर इनवेस्ट नहीं किया, तो भविष्य में परेशानी हो सकती है।
ये भी पढ़ें- Gochar 2024: बुध के नक्षत्र परिवर्तन से इन 7 राशियों को रहना होगा सावधान!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित हैं और केवल जानकारी के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।