धनु राशि (Dhanu Saptahik Rashifal)
धनु लग्न राशि वाले जातकों का व्यापार तथा व्यवसाय अधिक अच्छा नहीं चलेगा। नहीं अधिक लाभ होगा। इन जातकों को विनियोग तथा प्रतिभूति से भी लाभ नहीं होगा। जबकि पार्टनरशिप से लाभ हो सकता है। जातक की संतान को प्रतियोगी की परीक्षा में सफलता नहीं मिलेगी। प्यार और रोमांस में समस्या रहेगी। जातक का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
मकर राशि (Makar Saptahik Rashifal)
मकर लग्न वालों का व्यापार तथा व्यवसाय तो अच्छा चलेगा। जबकि लाभ अधिक नहीं होगा। जातकों को विनियोग तथा प्रतिभूति से भी लाभ होगा। जबकि पार्टनरशिप से लाभ होगा। जातक का पड़ोसियों से मधुर संबंध बनेगा। घर में भी सुख शांति होगी। वाहन आने का योग बनेगा। चातक की संतान को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी। प्यार और रोमांस में सफल नहीं होगी। जातक का स्वास्थ्य ठीक रहेगा।
कुंभ राशि (Kumbh Saptahik Rashifal)
कुंभ लग्न वाले जातकों का व्यापार तथा व्यवसाय अच्छा चलेगा तथा लाभ भी होगा। लेकिन इन जातकों को विनियोग तथा प्रतिभूति से अधिक लाभ नहीं होगा तथा पार्टनरशिप से लाभ कम होगा। संतान को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल होगी। प्यार और रोमांस में कोई समस्या नहीं होगी। जातक का स्वास्थ्य ठीक रहेगा।
मीन राशि (Meen Saptahik Rashifal)
मीन लग्न राशिफल जातकों का व्यापार तथा व्यवसाय अच्छा चलेगा तथा इनको लाभ भी होगा। लाभ से आरामदायक वस्तु क्रय करने का योग बनेगा। विनियोग तथा प्रतिभूति फायदा का योग बनेगा तथा पार्टनरशिप में भी लाभ का योग बनता है। जातक का यात्रा का योग बनेगा। जातक की संतान को भर्ती की परीक्षा में सफलता मिलेगी। प्यार और रोमांस का भी अवसर प्राप्त होगा। जातक का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। जातक को भाई बंधुओं में अच्छी प्रतिष्ठा प्राप्त होगी तथा आपस में सहयोग की भावना रहेगी।