Kaalchakra Today 2 November 2025: साल 2025 का 11वां महीना नवंबर चल रहा है, जिसका प्रत्येक दिन ज्योतिष दृष्टि से महत्वपूर्ण है. हर दिन कोई न कोई योग बन रहा है. इसके अलावा समय-समय पर ग्रहों की चाल में भी बदलाव देखने को मिलेगा. द्रिक पंचांग के अनुसार, इस महीने सूर्य देव, चंद्र देव, शुक्र देव और बुध देव का राशि गोचर होगा, जबकि शुक्र ग्रह, राहु ग्रह, केतु ग्रह, बुध ग्रह, सूर्य ग्रह, मंगल ग्रह और चंद्र ग्रह का नक्षत्र गोचर होगा. इसके अलावा गुरु ग्रह और बुध ग्रह वक्री चाल चलेंगे. जबकि शनि ग्रह मार्गी होने वाले हैं. इन सभी ग्रहों की चाल में बदलाव होने के कारण प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में कुछ न कुछ परिवर्तन नवंबर महीने में आएगा.
आज के कालचक्र में प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय आपको बताने जा रहे हैं कि नवंबर 2025 में किस राशि पर कब से कब तक कौन-कौन से ग्रह मेहरबान रहेंगे. साथ ही ग्रहों के अशुभ प्रभाव के बारे में आपको जानने को मिलेगा.
नवंबर 2025 का राशिफल
- मेष राशि
16 नवंबर 2025 तक सूर्य देव आपकी कुंडली की नीच राशि तुला के सातवें भाव में विराजमान रहेंगे, जिसके कारण समाज में मान-सम्मान व आपके आत्मविश्वास में कमी आएगी. इसके अलावा रिश्तों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. महीने के दूसरे भाग में आपके जीवन में परिवर्तन आएगा, जिसके कारण तनाव बढ़ेगा. जो लोग नौकरी कर रहे हैं, कार्यक्षेत्र में उनके और सहकर्मियों के बीच गलतफहमी उत्पन्न हो सकती है. वहीं, विवाहित जातकों का जीवनसाथी से विवाद होगा. इस दौरान मेष राशिवालों की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कमजोर रहेगी.
इस महीने मंगल ग्रह का भी आपको साथ नहीं मिलेगा. जीवन में अस्थिरता रहेगी. बात-बात पर गुस्सा आएगा, जिसके कारण ब्लड प्रेशर अनियमित हो सकता है. इस दौरान आप जल्दबाजी में कोई काम न करें क्योंकि चोट लगने की पूरी संभावना है.
शनि ग्रह के अशुभ प्रभाव के कारण जरूरी कामों में देरी आएगी. साथ ही आप बीमार हो सकते हैं. इसके अलावा खर्चों में वृद्धि होगी, जिस कारण बचत नहीं होगी.
यदि आप अन्य 11 राशियों के मासिक राशिफल के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: नवंबर में कब और किन राशियों के बिगड़ेंगे काम? पंडित सुरेश पांडेय से जानें सावधानियां
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.









