Aaj Ka Rashifal 7 December 2025: द्रिक पंचांग के अनुसार, आज 7 दिसंबर 2025 को पौष माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि और चतुर्थी तिथि रहेगी. साथ ही पुनर्वसु नक्षत्र, पुष्य नक्षत्र, वणिज करण, विष्टि करण, बव करण, शुक्ल योग और ब्रह्म योग का निर्माण हो रहा है. नवग्रहों की स्थिति की बात करें तो मिथुन राशि और कर्क राशि में चंद्र ग्रह संचार करेंगे, जबकि मीन राशि में शनि ग्रह, कुंभ राशि में पापी ग्रह राहु, सिंह राशि में पापी ग्रह केतु और मिथुन राशि में देवगुरु बृहस्पति ग्रह रहेंगे. इसके अलावा वृश्चिक राशि में सूर्य ग्रह, बुध ग्रह और शुक्र ग्रह रहेंगे, जबकि वृश्चिक राशि और धनु राशि में मंगल ग्रह संचार करेंगे.
आइए अब पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं कि सभी 12 राशि के जातकों के लिए आज यानी 7 दिसंबर 2025, सूर्य देव को समर्पित रविवार का दिन कैसा रहेगा.
मेष राशि:
कोई आपके निजी जीवन में विघ्न उत्पन्न करने की कोशिश कर रहा है, इसलिए सतर्क रहें. यदि आज आप अपने कार्य को पूरा करने के लिए दूसरों से अपेक्षा नहीं करेंगे तो अच्छा रहेगा.
वृषभ राशि:
भवन-भूमि के मामलों में शत्रु सक्रिय रहेंगे, जिस कारण तनाव रहेगा. इसके अलावा जीवनसाथी की भी चिंता रहेगी. यदि आज आप यात्रा कर रहे हैं तो सावधान रहें क्योंकि नुकसान होना संभव है. हालांकि, कारोबार में बाधा दूर होगी और धन की प्राप्ति होगी.
मिथुन राशि:
निजी जीवन में भागदौड़ अधिक होगी. साथ ही संतान की चिंता रहेगी. हालांकि, दिन खत्म होने से पहले आप अपने व्यवसायिक शत्रुओं को परास्त करने में सफल होंगे. संपत्ति के बड़े सौदे अभी नहीं करेंगे तो अच्छा रहेगा.
कर्क राशि:
दिन की शुरुआत भक्ति-भाव से प्रारंभ होगी. दिन खत्म होने से पहले घर-परिवार में किसी आयोजन की रूपरेखा बनेगी. विद्यार्थी वर्ग आज सफलता हासिल करेंगे. इसके अलावा अनाज-तिलहन में निवेश से लाभ होगा.
सिंह राशि:
किसी अपने की गलती से सिंह राशि वालों की प्रतिष्ठा को 7 दिसंबर 2025 को ठेस पहुंच सकती है. साथ ही शारीरिक कष्ट का सामना करना पड़ेगा, जिस कारण कई कार्य प्रभावित होंगे. आपसी विवाद से आज घर में क्लेश होना संभव है.
कन्या राशि:
आज आप पारिवारिक मांगलिक कार्यक्रम की तैयारी में लगे रहेंगे. कन्या राशि के जातक बीती बातों को भूलकर नई शुरुआत करेंगे तो अच्छा रहेगा. आपकी कुंडली में मकान बदलने के योग बन रहे हैं.
तुला राशि:
कारोबार में नई तकनीक का प्रयोग सफल और लाभकारी रहेगा. आज आप जरूरी कार्य समय पर पूरे करेंगे. दिन खत्म होने से पहले नए वस्त्र व आभूषण की प्राप्ति हो सकती है.
वृश्चिक राशि:
अपनी निजी जिंदगी में दूसरों को दाखिल न करें, नहीं तो परेशानी होगी. पारिवारिक मतभेदों के कारण आज घर में विवाद होना संभव है. हालांकि, परिवार में आपकी अहमियत कम होगी और आपकी भावनाओं को नजरअंदाज किया जाएगा.
धनु राशि:
भूमि-भवन के क्रय-विक्रय की रूपरेखा बनेगी. आज आपके माता का स्वास्थ्य खराब हो सकता है. विवाहित जातकों का जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत होगा, जो आनंदमय रहेगा. धनु राशि वालों को नए संपर्कों का आज लाभ मिल सकता है. यदि आप निवेश करने की सोच रहें हैं तो उसके लिए ये सही समय है.
मकर राशि:
अपनों को दूर होते देख मन उदास रहेगा. साथ ही भाई-बहनों से विवाद होगा. हालांकि, मुश्किल समय में मित्रों का साथ मिलेगा. दिन खत्म होने से पहले धार्मिक यात्रा पर जाने का प्लान बन सकता है.
कुंभ राशि:
आपसी संबंधों के कारण समझौता करना होगा. हालांकि, आज आप कानूनी मामलों में उलझ सकते हैं. दिन खत्म होने से पहले आर्थिक मामले सुलझेंगे और कारोबार में नई तकनीक का लाभ मिलेगा.
मीन राशि:
अपने काम को नजरअंदाज न करें और लोगों की निंदा करने से बचें. कारोबार में विवेक का प्रयोग करने से लाभ का प्रतिशत बढ़ेगा. इसके अलावा धार्मिक कार्यों में मन लगेगा.
ये भी पढ़ें- Fridge Vastu Tips: फ्रिज के ऊपर भूलकर भी न रखें ये 7 चीजें, वास्तु दोष के कारण जीवन हो सकता है बर्बाद
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










