Aaj ka Panchang 14 November 2025: आज 14 नवंबर 2025 को सुबह 12 बजकर 50 मिनट तक मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि थी, जिसके बाद अब एकादशी तिथि चल रही है. आज देर रात तक मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि ही रहेगी. हालांकि, आज धन की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित शुक्रवार के दिन 3 अशुभ योग के साथ राहुकाल और भद्रा का साया मंडरा रहा है. ऐसे में कुछ लोगों को बहुत सावधान रहना होगा.
आज के नक्षत्र
नक्षत्र की बात करें तो इस समय पूर्वाफाल्गुनी चल रहा है, जो देर रात 9 बजकर 20 मिनट तक रहेगा. वहीं, जब पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र का समापन होगा तो उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र का आरंभ होगा. उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र कल सुबह तक रहने वाला है.
आज के करण
आज दोपहर 12 बजकर 7 मिनट तक वणिज करण रहेगा. दोपहर में जैसे ही वणिज करण का समापन होगा, वैसे ही विष्टि करण का आरंभ हो जाएगा. कल सुबह तक विष्टि करण ही रहने वाला है.
संवत और चंद्रमास

सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय और चन्द्रास्त
- सूर्योदय- सुबह 06:43
- सूर्यास्त- शाम 05:28
- चन्द्रोदय- सुबह 02:15 (15 नवंबर)
- चन्द्रास्त- दोपहर 02:10
ये भी पढ़ें- Budh Gochar 2025: दिसंबर में बुलंदियों पर होगा 4 राशियों की किस्मत का सितारा, बुध करेंगे डबल राशि गोचर
आज का शुभ समय

आज का अशुभ समय

नवग्रहों की स्थिति
- वृश्चिक राशि- मंगल ग्रह और बुध ग्रह
- तुला राशि- शुक्र ग्रह और सूर्य ग्रह
- कर्क राशि – गुरु ग्रह
- मीन राशि- शनि ग्रह
- सिंह राशि- केतु ग्रह और चंद्र ग्रह
- कुंभ राशि- राहु ग्रह
आज के अशुभ योग
बता दें कि आज केवल 3 अशुभ योग का निर्माण हो रहा है, जिसका अच्छा-खासा प्रभाव सभी राशियों के जीवन पर पड़ेगा. आज सुबह 6 बजकर 25 मिनट तक वैधृति योग रहेगा, जिसके बाद विष्कुम्भ योग का आरंभ होगा. कल सुबह तक विष्कुम्भ योग रहेगा. इसके अलावा सुबह 6 बजकर 43 मिनट से लेकर देर रात 9 बजकर 20 मिनट तक विडाल योग रहेगा.
ये भी पढ़ें- Budh Vakri 2025: इन 4 राशियों के बुरे समय का हुआ अंत, 29 नवंबर तक बुध की वक्री चाल का पड़ेगा शुभ प्रभाव
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










