Aaj Ka Panchang 12 November 2025: द्रिक पंचांग के अनुसार, आज 12 नवंबर 2025 को मार्गशीर्ष माह की कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि रहेगी. इसके बाद दोपहर 12:22 पर नवमी तिथि शुरू हो जाएगी. आज बुधवार का दिन है जो गणेश जी को समर्पित होता है. आप गणेश जी की पूजा अर्चना कर और उन्हें प्रसन्न कर आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. आप पंचांग के जरिए आज के शुभ-अशुभ समय, योग, करण और नक्षत्र सभी के बारे में जान सकते हैं. इन सभी जानकारी के लिए यहां पढ़ें 12 नवंबर 2025 का पंचांग.
आज की तिथि, करण, पक्ष और योग
तिथि – अष्टमी और नवमी
माह – मार्गशीर्ष
पक्ष – कृष्ण पक्ष
करण – बालव, कौलव और तैतिल
नक्षत्र – अश्लेषा और मघ
योग – शुक्ल और ब्रह्म
दिन – बुधवार
दिशाशूल – उत्तर
संवत और चंद्रमास

सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय और चन्द्रास्त
सूर्योदय – सुबह 06:41
सूर्यास्त – शाम 05:29
चन्द्रोदय – रात 12:22, 13 नवंबर
चन्द्रास्त – दोपहर 01:09
आज का शुभ समय

आज का अशुभ समय

नवग्रहों की स्थिति
वृश्चिक राशि- मंगल और बुध ग्रह
तुला राशि- शुक्र और सूर्य ग्रह
कर्क राशि – गुरु और चंद्र ग्रह
मीन राशि- शनि ग्रह
सिंह राशि- केतु ग्रह
कुंभ राशि- राहु ग्रह
ये भी पढ़ें – Vastu Tips: घर को बुरी नजर से बचाने के लिए करें ये 3 खास उपाय, फिर कभी नहीं होगी परेशानी
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










