छत्तीसगढ़ के कौन-कौन है फेमस शिव मंदिर, जानें यहां-

बता दें कि छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय संरक्षित मंदिरों की संख्या कुल 39 हैं, जिनकी देखरेख केंद्रीय पुरातत्व विभाग द्वारा किया जाता है।

मंदिरों की संख्या

मंदिरों की संख्या

बता दें कि 39 मंदिरों में से 19 ऐसे ऐतिहासिक मंदिर हैं जहां आज भी नियमित रूप से पूजा की जाती है। जिनमें से 8 भगवान शिव के हैं।

ऐतिहासिक मंदिर

तो आज यहां जानेंगे भगवान शिव के प्रसिद्ध मंदिर कौन-कौन से हैं।

भगवान शिव

यह मंदिर रायपुर के राजिम नगर में स्थित हैं। मान्यता है कि इस मंदिर का निर्माण 9वीं शताब्दी में हुआ था।

कुलेश्वर मंदिर

कुलेश्वर मंदिर

केदारेश्वर महादेव छत्तीसगढ़ के विलासपुर जिले के मल्हार स्थान पर स्थित हैं। यह शहर से 32 किलोमिटर दूर है।

केदारेश्वर महादेव

केदारेश्वर महादेव

यह मंदिर छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिला मुख्यालय से 3 कि.मी. दूर घने जंगलों के बीच बसा हुआ है।

भूतेश्वरदेव महादेव

भूतेश्वरदेव महादेव

यह मंदिर कबीरधाम जिले से 18 कि.मी. और रायपुर से 125 कि.मी. दूर स्थित हैं। मान्यता है कि यह मंदिर एक हजार साल पुराना है।

भोरमदेव मंदिर

भोरमदेव मंदिर

अधिक वेब कहानियों के लिए www.hindi.news24online.com पर लॉगऑन करें