---विज्ञापन---

PM मोदी 24 को सौंपेंगे नौ और ‘वंदे भारत’ ट्रेन; एक हावड़ा-रांची रूट पर दौड़ेगी, ये होगा टाइम टेबल

रांचीः झारखंडवासियों को जल्द ही रांची-हावड़ा रूट पर वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। यह गाड़ी वंदे भारत की उन 9 गाड़ियों में से एक होगी, जिनका उद्घाटन आगामी 24 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। हालांकि अभी तक इस ट्रेन के नियमित परिचलान के लिए कोई समय निर्धारित नहीं हो सका […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Sep 21, 2023 15:05
Share :

रांचीः झारखंडवासियों को जल्द ही रांची-हावड़ा रूट पर वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। यह गाड़ी वंदे भारत की उन 9 गाड़ियों में से एक होगी, जिनका उद्घाटन आगामी 24 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। हालांकि अभी तक इस ट्रेन के नियमित परिचलान के लिए कोई समय निर्धारित नहीं हो सका है।

दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि रांची से हावड़ा के लिए रवाना होने वाली नई वंदे भारत श्रेणी की ट्रेन मुरी, झालदा, पुरूलिया, चंडिल, टाटानगर, घाटशिला, झाड़ग्राम और खड़गपुर होते हुए जाएगी। पहले दिन ट्रेन का ट्रायल दोपहर 12ः45 बजे निर्धारित किया गया है। हालांकि यह समय अभी नियमित नहीं है।

यह भी पढ़ें: ‘सभी दलों के नेता इस सुनहरे पल के हकदार’, पीएम मोदी ने Women Reservation Bill का समर्थन करने के लिए जताया सदस्यों का आभार

फिलहाल इस रूट पर वंदे भारत श्रेणी की ट्रेन के परिचालन के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे की तरफ से समय सारणी को लेकर दो प्रस्ताव बोर्ड को भेजे गए हैं। इनमें से पहले प्रस्ताव के अनुसार यह ट्रेन हावड़ा से सुबह 8 बजे चलकर दोपहर 12ः55 बजे रांची पहुंचेगी। वापसी में दोपहर बाद 3ः20 बजे रांची से चलकर रात 8ः10 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी आनंद विहार स्टेशन पर बने ‘कुली’; कांग्रेस बोली- कुली भाइयों के बीच जननायक

इसके अलावा दूसरे प्रस्ताव में इस ट्रेन के सुबह 5:20 बजे रांची से खुलने का वक्त प्रस्तावित है, जो मंजूर होता है तो यह सुबह 11:55 बजे हावड़ा जंक्शन पर पहुंचेगी। इसके बाद वापसी में दोपहर 3:30 बजे हावड़ा से चलकर रात 10:10 बजे भी यह ट्रेन रांची पहुंच सकती है।

First published on: Sep 21, 2023 02:57 PM
संबंधित खबरें